Posts

Showing posts from December, 2025

पढ़ी लिखी औरतें

Image

अकेले ही

Image
मैं हर उस जगह अब घूम आऊंगी जहां जहां  ना जाने का मलाल है मुझको जहां जहां जाने के लिए  तेरे साथ की जरूरत रही कि तुम कभी फुर्सत से प्लान करोगे कि फिर तुम ये नहीं कहोगे  कि  मैने अकेले ही देख ली क्यों मैने देख लिया है अब तुम्हारे सपनों में न सेशल्स था कभी  न ध्रुवीय रोशनियां  न कोलोराडो न ग्रैंड कैनियन  न पिरामिड ओर  न उगते हुए ओर  आधी रात के सूरज ये सब सिर्फ मेरे ही दिमाग का फितूर है मुझे खुद ही नापने है  अपने सपनो की मंजिले अकेले ही