Posts

Showing posts from January, 2024

अराजक प्रेम

Image

पूर्ण विराम

ये वाकई मे एक संपूर्ण रिश्ता था  यह सब कुछ निर्द्वंद् था अगाध प्रेम के साथ बिना किसी बंधन के भी हैं जुड़े थे बिना किसी वादे के साथ का अहसास था और मुझे यकीं था कि कुछ और तलाश करने की जरूरत नही थी पर तुम्हारी तलाश अभी बाकी थी शायद  मै उस तलाश को भी अपने इश्क़ का हिस्सा मान बैठी थी हमेशा लगा   कि तुम वाकई हर चीज हमसे बेहतर कर सकते हो और इस कदर आँख मूँद लिया मैंने  कि हर चीज तुम्हारी नज़रों से ही देखूँ मगर ये भूल गयी कि मेरे हिस्से का आसमां  मेरी इस बेइंतहा मुहब्बत मे गुम हो गया कहीं वो आत्म विश्वास, वो दुनिया को  खुद अपनी आँखों से देखने की चाहत  वो उत्तरी ध्रुवी रोशनियों तक पहुँचने की जिद  और अपनी सोच और तालीम को किसी भी मन्दिर, मस्जिद चर्च और गुरुद्वारे मे छुप कर बैठे भगवान् से आगे रखने का सुकून... सब धीरे धीरे पीछे हो गए थे।  शायद इश्क़ की आखिरी इंतहा यही थी शायद हर रिश्ते की  एक मियाद होती है ये स्वीकारने का वक़्त आ गया था--  तुम्हारी बेचैन जिंदगी को अब पनाह की जरूरत नही थी।  तुम्हे और भी आसमां तलाशने थे   अपने ग...