Posts

Showing posts from April, 2025

adha adhura ishq

Image
Ishq mukammal kaise ho sakta hai... Jo milta hai wo adha adhura hota hai or jo nahi milta wo khwaab.. aar ishq mukammal hua to Khuda ho jayega Mai nastik hoon mujhe khuda me yakin nahi Chalo ek adha adhura ishq likhte hain ...@gunjanpriya.blogspot.com

रूहानी इश्क़

Image
  ये अजीब इत्तफाक था  सैंकड़ों ओर हजारों की भीड़ में  अलग अलग शहर में रहते हुए वे कभी नहीं मिले बिना देखे हुए एक दूसरे की कल्पना करते हुए  उनकी रूहें इस कदर तड़पती रहीं शब्दों का सैलाब उमड़ता रहा कैनवास पर स्लेट पर खींची गई जख्मी लकीरें ओर रोए जार जार होकर विरह यक्ष ओर यक्षणी  उनकी कहानियां सदियों तक दोहराई गई लोग पढ़ते रहे और चकित होते रहे मगर वो कभी नहीं मिले रूहानी इश्क़ का अंज़ाम अगर इतना दर्द दे  तो वाकई वो इश्क मौत से भी ज्यादा खूबसूरत है 

aaine me dekhna hai tumhe

 तुम्हारी नाराजगी अब अच्छी नहीं लग रही न तुम्हारा लापता होना अगर तुम सच में मेरी जिंदगी हो मेरी हर यात्रा का आखिरी पड़ाव  ओर वो मुकम्मल जहां  जिसके लिए ये शब्दों का भटकना शुरू हुआ  तुम्हे अब सामने आ जाना चाहिए जिंदगी बिल्कुल अपने सारी परछाइयों के साथ ये धुंधला सा अक्स अब आईने में साथ हो तो अच्छा हो वरना न हो तो अच्छा@gunjanpriya.blogspot.com