वर्ष 2025 में नारी समानता
वर्ष 2025 में नारी समानता बहुत लोग मानने लगे हैं हिंदुस्तान में नारी समानता आ गई हैं हालांकि ये अलग बात है अब भी रोज रोज पिट जाती हैं बेटियां, बहुएं ओर माएं पुरुषों के सामने जुबान खोलते पढ़ने, बाहर जाने ओर कमाने का अधिकार मांगते हुए अब भी अखबार के हर दूसरे पन्ने पर रसोई गैस का सिलेंडर फट रहा अब भी फुटबॉल खेलते हुए बेटियां मिट्टी में गाड़ दी जाती हैं कि समाज उनके पिता को बेटी की कमाई पर पलने वाला न कह दे अब भी तलाकशुदा बेटियों से ज्यादा अच्छी अपने ससुराल से अर्थी पर निकलने वाली बेटियां ही मानी जाती हैं अब भी सुप्रीम कोर्ट के दिए संपत्ति के अधिकार पर अटक जाती हैं बेटियां मायके से रिश्ता खत्म होने के डर से मगर सोशल मीडिया में जरूर आ गई हैं बहुत सारी क्रांतियां दूर तक दिखता है सबको ...........नीला ड्रम हां वो।नीला।ड्रम ओर वो एक आध किस्से जहां औरतों ने भी अपराध किए हैं मर्दों के खिलाफ ओर यहीं पर ओर छुप जाती हैं सा...