Posts

Showing posts from February, 2019

Before I say bye

Image
It hurts when we say bye but the life goes on Tomorrow never dies and neither it comes again They say don't say bye we will meet again But the time which is gone once Never comes back And the life never stops Nor does it slow down But sometimes you feel for somebody And her absence stops the clock Remember it's just a feeling Though it's so much related to you Anyways She had to go Because parting is a sweet sorrow But its a sorrow indeed So feel the sweetness too. And start the life with the new dawn And be the best of you.

खालीपन का अक्स

Image
गम इस बात का नहीं कि तुम यहाँ नहीं हो मेरे खुदा गम इसका है कि हर बात में मौजूद है तुम्हारे न होने का एहसास और हर वक़्त यही लगता है कि मैं तुम्हारे गायबाने को जीती हूँ मेरी जिन्दगी बन गयी है तुम्हारे खालीपन का अक्स उसी अक्स को अपने आइनों में भरती जाती हूँ तुम्हारे दिए तोहफे और तुम्हारी ज्यादतियां इस कदर भरी पड़ने लगे हैं मेरे हर आने वाले लम्हे पर कि मेरे चाहने न चाहने से कोई फर्क नहीं पड़ता अब हसरतों को तुम्हारे ख्वाबों में ज़ज्ब किये जाती हूँ उम्र भर रोई हैं मेरी नींदे ओ मेरे अनदेखे स्वप्न उनको गिनके पता कर लेना  मैं कितनी रातों को सोती हूँ 

जड़ से उखड़ी

Image
तुम अब वापस नहीं आ सकते क्युकी तुम किसी और से जुड़ चुके हो और तुम्हारा ये नया 'कमिटमेंट' उन तमाम लम्हों, महीनो और सालों से ज्यादा बड़ा और मजबूत है इतना विशाल कि मैं उसे लांघ भी नहीं सकती इतना मजबूत- कि मेरे सारे जुडाव तुमने एक झटके में ही तोड़ लिए हैं कि मैं कहीं भी नहीं हूँ तुम्हारे वर्तमान में और तुम्हारा कहना है कि मुझे नहीं आना चाहिए बार बार पर मैं कहाँ जाऊं मैंने अपना गाँव नहीं देखा न कहीं जड़ बनाई अपनी मैं तो तुम्हारे गमले का पौधा हूँ और अभी भी जिन्दा और रुग्न तुमने बेहतर पौधे को पाया और मुझे उखाड़ डाला पर मैं अभी भी तुम्हारी उपज हूँ तुम्हारे दरवाजे के बाहर तुम्हारे द्वारा उखड कर फेंका पौधा मैं ये नहीं कहती कि तुम मुझे मेरा गमला वापस दे दो बस इतना बता दो कि सूख जाने के लिए कहाँ जाऊं

Being in Love

Image
Being in love with you I see the rising Sun and the Sun Set, Holding breeze of hopes I breathe in secret. I treasure you inside my heart Days and nights through joys or sorrow Keeping my lips thirsty without, Not knowing if I see you tomorrow. I soar through dreams of tight embrace, Wishing a song, a singer could sing my grief with grace. To people who differ and take me wrong for being bold, Tell them my love is unique and so is the faith I hold.