Dec 30, 2007

शब्द की तलाश

शब्द की तलाश
भटकाती है हरदम,
शब्द नहीं रुकने देते
अनवरत बढ़ते कदम।
शब्द उलझाते हैं;
शब्द तरसाते है;
शब्द की प्यास -
व्याकुलता है चिरंतन।

शब्द मुझे पीते हैं,
बूँद- बूँद सांस तक;
शब्द के उफान से
बिफरता है तन- मन।
राह- राह चलती  हूँ,
प्यास- प्यास ढूँढती;
खुद को दिए जाती हूँ
हर जगह थकती।

शब्द ही पर्याय,
शब्द से ही तृप्ति;
शब्द मिल जाते अगर,
मिल जाती सृष्टि।
पर शब्द भटकाव हैं,
या शब्द है दिगंत,
शब्द ही बताएँगे-
शब्दों का अंत...

No comments: