Posts

Showing posts from October, 2011

प्यार के नियम

तुम सही कहते हो प्यार हमेशा नहीं रहता बायलोजी के नियम के अनुसार, हारमोन बदल जाते है दो- ढाई सालो में और कई बार लोग उन थरथराती भावनाओं को प्यार समझ लेते हैं... जो आखों से होकर बदन में उतरती है॥ कुछ कहते है, प्यार सिर्फ एक बार हो सकता है.. और अपने बाकि संबंधों को समझौता एक्सप्रेस बना देते हैं और कुछ कहते है, प्यार होता है बार बार, और हर अनुभूति को प्यार बना देते है॥ जैसे प्यार कोई भाव नहीं म्यूजिक सिस्टम का नया सीडी हो अभी अभी मार्केट में उतरा नया प्रोडक्ट॥ जो भी मिले डिस्काउंट पर खरीद लो .... फेस्टिवल ऑफर है भाई...

Rules of Love

You are right Love does not stay forever in life According to biological rules Love hormones change in 2-3 years And some people mistake those tantalizing emotions as love which enter bodies through meeting eyes. Some say love can happen only once And some make their rest relations as Compromise Express And some say we fall in love again and again And define every feeling as love---- As if love is not a feeling rather a new CD for a music system A newly launched product in the market. Hurry n buy whatever is available with discount It's a festival offer friends....

परिचय

बहुत बरसो से परिचय था हमारा तुम्हारा नमस्कार से हेलो हाई कर, सिमटे रहे हम अपने अपने दायरों में तुमसे नहीं कही हमने कभी राज की बातें और अनबुझी रहीं मेरे लिए तुम्हारे बेचैन दिन और रातें हम अपनापन के परदे में परायों की तरह झांकते रहे... आज बह गए हैं अश्क मेरी आँखों से भूल से तुम्हारे सामने ही, जिन्हें समेटते हुए तुम्हारे रुमाल ने हमारी तमाम दूरियाँ सोख ली हैं.......

एक प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ता का दर्द

उसने लिखा मै करता हू मुहब्बत तुमसे दिल में कुछ स्पंदन हुआ थरथराता सा उसने कहा तुम मेरे सपनो में आने लगी हो आजकल हम लिपट कर तकिये से मुस्कराने लगे उसने लिखा तुम्हारी आवाज़ नहीं सुनी कबसे हम धरकते दिल फ़ोन कि घंटी के लिए तरसने लगे उसने लिखा क्या तुम भी करती हो मुहब्बत हमसे मेरे दिल में हुई हलचल फ़ोन के कीपैड तक न पहुच पाई फिर उसने लिखा हम ग़मगीन है तुम्हारे साइलेंस से हम तड़प उठे ...फिर आगे पढ़ा॥ जाओ माफ़ किया तुम्हे मेरी मुहब्बत के क़त्ल का खुदा के लिए मुझे भूल जाना अब कभी एकतरफा मेसेज नहीं करूँगा .....हम सोचते रहे कि काश तनख्वाह मिल गयी होती .....काश मेरे मोबाइल में इतना बैलेंस तो होता कि हम भी इजहारे मुहब्बत कर देते...