प्यार के नियम

तुम सही कहते हो
प्यार हमेशा नहीं रहता
बायलोजी के नियम के अनुसार, हारमोन बदल जाते है दो- ढाई सालो में
और कई बार लोग उन थरथराती भावनाओं को प्यार समझ लेते हैं...
जो आखों से होकर बदन में उतरती है॥

कुछ कहते है, प्यार सिर्फ एक बार हो सकता है..
और अपने बाकि संबंधों को समझौता एक्सप्रेस बना देते हैं
और कुछ कहते है, प्यार होता है बार बार, और हर अनुभूति को प्यार बना देते है॥
जैसे प्यार कोई भाव नहीं म्यूजिक सिस्टम का नया सीडी हो
अभी अभी मार्केट में उतरा नया प्रोडक्ट॥
जो भी मिले डिस्काउंट पर खरीद लो ....
फेस्टिवल ऑफर है भाई...

Comments

Popular posts from this blog

अच्छा लगता है !

दिल दिमाग़ और दर्द