एक प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ता का दर्द



उसने लिखा मै करता हू मुहब्बत तुमसे
दिल में कुछ स्पंदन हुआ थरथराता सा

उसने कहा तुम मेरे सपनो में आने लगी हो आजकल
हम लिपट कर तकिये से मुस्कराने लगे

उसने लिखा तुम्हारी आवाज़ नहीं सुनी कबसे
हम धरकते दिल फ़ोन कि घंटी के लिए तरसने लगे

उसने लिखा क्या तुम भी करती हो मुहब्बत हमसे
मेरे दिल में हुई हलचल फ़ोन के कीपैड तक न पहुच पाई

फिर उसने लिखा हम ग़मगीन है तुम्हारे साइलेंस से
हम तड़प उठे ...फिर आगे पढ़ा॥

जाओ माफ़ किया तुम्हे मेरी मुहब्बत के क़त्ल का
खुदा के लिए मुझे भूल जाना अब कभी एकतरफा मेसेज नहीं करूँगा

.....हम सोचते रहे कि काश तनख्वाह मिल गयी होती
.....काश मेरे मोबाइल में इतना बैलेंस तो होता कि हम भी इजहारे मुहब्बत कर देते...

Comments

Popular posts from this blog

अच्छा लगता है !

दिल दिमाग़ और दर्द