तुमको छू के गुजरना

 उम्र की चिट्ठियाँ जला रही हूँ
इस सर्द शहर के सर्द मौसम में
मुझे कहाँ मालूम था रंगीन बस्तियां इतनी अँधेरी होती हैं...

बड़ी मुद्दत पे उठाया है खुद से उस पार जाने को कदम
न मंजिल पता है न तय रास्ता
चलना ही तमन्ना थी और हिम्मत एक मुकाम
क्या पता इन्ही में रौशनी हो..

तुम धूप हो परछाई हो तुम हो हर नयी उम्मीद
तुम रात हो, बुझती बत्तियां हो, तुम ही हो रोकती जंजीरें
हार तुमसे, जीत भी तुमसे ही, यही सोच कर उलझती रही
हाँ ये कहा मालुम था तुमको छू के गुजरना भर था ऐ जिन्दगी



Comments

Popular posts from this blog

अच्छा लगता है !

दिल दिमाग़ और दर्द