Jan 20, 2012

सृजन की भोर

रात नींद नहीं आयी सृजन की भोर है शायद
कुलबुलाते शब्दों के शोर ने सोने नहीं दिया
नींद में हम नहीं जी पाते उन अनुभूतियों को शायद

करवटों में लिपटती रही स्मृतियाँ और अधूरे स्वप्न 

यहाँ हर जगह धुंध है अंधेरों की
फिर भी खुल गयी मानो रौशनी की खिड़की
पौ फटने से पहले ज्यो दिखा गया है राह
कोई भोर का तारा........हाँ मेरे शब्द..
मुझे मालूम था मेरे शब्द लौटेंगे जरुर
हाँ इस इन्तजार  में कई एहसास जी लिए 
उम्र रुलती रही रिश्तो के अकेलेपन में पूर्णता को ढून्ढती      
आज शब्द मिल गए है वापस
उसी उबाल और तूफ़ान के साथ जिससे मेरी रूह को मिलती है पनाह..
जो छूट गए है पीछे कुछ अहसास और स्वप्न
उनपे कोई इख्तियार नहीं...रंज नहीं
क्योकि शब्दों की कलम को दुःख की स्याही ही चला पाती है..
  
 

No comments: