Feb 14, 2012

परछाइयाँ रोकती हैं रास्ता

परछाइयाँ रोकती हैं रास्ता मंजिल का गुमान देकर
हम इस तरफ देखे की उस तरफ..
चलना है..चलते ही  जाना है ..रुकना नहीं जिंदगी

हर तरफ ये दावा करने वालो की भीड़ हैं
कि बस वो ही हैं मुकम्मल जहाँ बनाने वाले
कोई हमसे कहा पूछता कि मेरा तैशुदा रास्ता क्या है..
न इश्क का तिलस्म देता है चैन, न दिखती है तूफानी वादों में रवानगी
चलना है..चलते ही  जाना है ..रुकना नहीं जिंदगी

ऐ रस्ते के खुदाओं जरा दूर ठहर जा
हम दूरियों से नहीं ठहरने से घबराते हैं..
तू  छांव का भुलाबा दे न रोक मुझे
चलना है..चलते ही  जाना है ..रुकना नहीं जिंदगी


No comments: