एक स्वप्न इण्डिया गेट
एक स्वप्न इण्डिया गेट
मद से भरी आँखों का।
बुढ़िया के बाल खाते बच्चे
मेंहदी लगवाते युवतियां
एक-दुसरे से सट -सट कर चलते
हवा के साथ टूट कर बिखरती हंसी के साथ
……… प्रेमी जोड़े।
एक अहसास: इंडिया गेट.-
धुप में अलसायी घास,
वैजयंती के इठलाते पीले फूल
और मचलती भावनाओं के साथ -
सुगबुगाते बच्चे और कबूतर …
एक जूनून: इंडिया गेट--
परेड करते सैनिकों के क़दमों की आहट में,
अँधेरी झाड़ियों में प्रेमिका कि नजदीकियों में का भ्रम लिए प्रेमी
इधर उधर हवा में हाथ भांजते पैसे मांगते हिजड़ों का झुण्ड,
फोटोग्राफी करा लो चिल्लाते लड़के
टूरिस्टों पर झपकते हैं,
दूर कहीं चिल्लाता है आटोरिक्शा वाला.....
बीस रूपये में इण्डिया गेट-इण्डिया गेट। ……
मद से भरी आँखों का।
बुढ़िया के बाल खाते बच्चे
मेंहदी लगवाते युवतियां
एक-दुसरे से सट -सट कर चलते
हवा के साथ टूट कर बिखरती हंसी के साथ
……… प्रेमी जोड़े।
एक अहसास: इंडिया गेट.-
धुप में अलसायी घास,
वैजयंती के इठलाते पीले फूल
और मचलती भावनाओं के साथ -
सुगबुगाते बच्चे और कबूतर …
एक जूनून: इंडिया गेट--
परेड करते सैनिकों के क़दमों की आहट में,
अँधेरी झाड़ियों में प्रेमिका कि नजदीकियों में का भ्रम लिए प्रेमी
इधर उधर हवा में हाथ भांजते पैसे मांगते हिजड़ों का झुण्ड,
फोटोग्राफी करा लो चिल्लाते लड़के
टूरिस्टों पर झपकते हैं,
दूर कहीं चिल्लाता है आटोरिक्शा वाला.....
बीस रूपये में इण्डिया गेट-इण्डिया गेट। ……
Comments
जैसे भिन्न भिन्न अवधिओं की छविओं को शब्दों में तराश दिया हो आपने
जैसे भिन्न भिन्न अवधिओं की छविओं को शब्दों में तराश दिया हो आपने