Apr 18, 2014

तुम्हारी याद

तुम्हारी याद आएगी--
जिन्दगी के हर छोर तक,
सागर की गहराइयों तक
नभ की उंचाई तक
और यादों की सीमा तक.

तुम्हारा साथ---
हर पल पाने को जी चाहेगा
और फिर याद आएगी
तुमसे जुदाई---
जिसके लिए हम मिले थे,
एक हुए थे
और
अपने अपने दर्द को बांटा था..
-उस पल के आने पर
कितने ग़मगीन थे
तुम्हारे गायबाने में
यह मैंने जाना था.

No comments: