Mar 1, 2019

कृष्णा नदी के किनारे


मेरे सामने है दूर तक फैला
कृष्णा नदी का पानी
ऊपर के आसमान से  कहीं दूर जाकर  मिलता हुआ
और मैं...
कृष्णा और आसमान का वो जुड़ता  हुआ कोई छोर ढूंढती रहती हूँ

लहरें देखने की इच्छा नहीं होती मेरी
हवा के थपेड़ों में कहीं मेरा मुकाम न खो जाये
बस इसी फ़िक्र में लगी रहती हूँ

मेरे इर्द गिर्द बिखरे हुए हैं
शंख, छोटे बड़े पत्थर और टूटी हुई सीपियाँ
और मैं उन्हें छेड़ते रहती हूँ ...

पर मैं जो  ढूंढती रहती हूँ
उन्हें क्यों छुपा लेती है ये पर्छैयाँ
इसे जान लेना चाहती रहती हूँ

मैं मैदानों का बाशिंदा हूँ
मैंने समंदर नहीं देखा
नदी कि लहरों में ही डूबती उतराती रहती हूँ

एक अनोखी चाह लिए
लहरों में मोती ढूंढती रहती हूँ
८ जनवरी १९९८


No comments: