हां मेरी नाक कुछ ज्यादा ऊंची है
भले ही देखने में छोटी हो
गोल हो
आपकी आंखों में चुभती हो
पर मेरी नाक मुझे बहुत प्यारी है
और मुझे ये हरगिज़ बर्दाश्त नहीं है
कि आप मेरी नाक के नीचे ये गुस्ताख़ी करें
कि आप बोलते बोलते कुछ ऐसा बोल जाएं
जो आपकी हद से बाहर हो
कि आप ऑफिस और घर में
कहीं जाने वाली बातों का फर्क भूल जाएं
कि आप आती जाती औरतों को सड़क पर घूरें
उन पर फब्तियां कसने लगे
कि आप अपनी ही सहकर्मी के सामने
ऑफिस के ही कंप्यूटर पर
वो तमाम अश्लील तस्वीरें देखते रहें
जो आपकी कुत्सित भावनाओं को तुष्ट करती हैं
हां मेरी नाक आपसे बहुत ऊंची है
मै बता सकती हूं आपको
आपके लहजे का फर्क
आपकी बातों की हदें
और आपकी भद्रता की परिभाषा
और विशाखा गाइडलाइंस भी
भले ही देखने में छोटी हो
गोल हो
आपकी आंखों में चुभती हो
पर मेरी नाक मुझे बहुत प्यारी है
और मुझे ये हरगिज़ बर्दाश्त नहीं है
कि आप मेरी नाक के नीचे ये गुस्ताख़ी करें
कि आप बोलते बोलते कुछ ऐसा बोल जाएं
जो आपकी हद से बाहर हो
कि आप ऑफिस और घर में
कहीं जाने वाली बातों का फर्क भूल जाएं
कि आप आती जाती औरतों को सड़क पर घूरें
उन पर फब्तियां कसने लगे
कि आप अपनी ही सहकर्मी के सामने
ऑफिस के ही कंप्यूटर पर
वो तमाम अश्लील तस्वीरें देखते रहें
जो आपकी कुत्सित भावनाओं को तुष्ट करती हैं
हां मेरी नाक आपसे बहुत ऊंची है
मै बता सकती हूं आपको
आपके लहजे का फर्क
आपकी बातों की हदें
और आपकी भद्रता की परिभाषा
और विशाखा गाइडलाइंस भी
No comments:
Post a Comment