ऑनलाइन फ्रेंड्स

इस ऑनलाइन दुनिया में भी
फ्रेंडशिप की एक कहानी बनी है
चौरासी पंक्तियों के साथ
एक दम परफेक्ट 
एक शुरुआत मीठी सी
 वादों चांद सितारों और खुशबुओं के साथ
जाने कितने सामाजिक 
और राजनीतिक असंग जुड़ गए हैं 
और सोशल मीडिया के चकमक प्लेटफार्म पर 
लाइक्स एंड फॉलोइंग से परिभाषित होते हुए
 रिश्ते व्हाट्स ऐप पर कितनी संजीदा हो जाते हैं
और फिर वर्चुअल दुनिया का सच
 बाहर आते ही इतना बोसीदा, 
उबाऊ लगने लगता है
कि फिर से ढूंढने निकल पड़ते हैं लोग
रोड पर सुडकने चाय और जिंदगी का मर्म...

Comments

Popular posts from this blog

दिल दिमाग़ और दर्द

अच्छा लगता है !