Feb 20, 2022

ऑनलाइन फ्रेंड्स

इस ऑनलाइन दुनिया में भी
फ्रेंडशिप की एक कहानी बनी है
चौरासी पंक्तियों के साथ
एक दम परफेक्ट 
एक शुरुआत मीठी सी
 वादों चांद सितारों और खुशबुओं के साथ
जाने कितने सामाजिक 
और राजनीतिक असंग जुड़ गए हैं 
और सोशल मीडिया के चकमक प्लेटफार्म पर 
लाइक्स एंड फॉलोइंग से परिभाषित होते हुए
 रिश्ते व्हाट्स ऐप पर कितनी संजीदा हो जाते हैं
और फिर वर्चुअल दुनिया का सच
 बाहर आते ही इतना बोसीदा, 
उबाऊ लगने लगता है
कि फिर से ढूंढने निकल पड़ते हैं लोग
रोड पर सुडकने चाय और जिंदगी का मर्म...

No comments: