Apr 25, 2023

बस चलते जाना है

 बहुत मुश्किल है खुद से प्यार करना 

जब दिल यूँ बेखुदी में डूबा हो 

अश्कों से पूछती हूँ ख़ुशी कि महफ़िल कहाँ है 

मै उस कश्ती का नाखुदा हूँ 

जिसका कोई साहिल नहीं 

उम्र बस इक प्यास है लाख पीने से नहीं बुझती 

कदमो को बस चलते जाना है 

चाहे कोई मंजिल नहीं

यूँ ही पूछ लेती हूँ हर मुसाफिर से 

जरा सा साथ चल लें 

अब  कोई हमसफ़र गाफिल नहीं  

No comments: