Apr 27, 2023

ओस की बूंद

मैं रो रही थी
वह आया 
सामने खड़ा हो गया
मैं नजर उठाए 
एक और बूंद गिरी होगी शायद
मुस्कराने से पहले उसने देखा और
ओस की बूंद के साथ गायब हो गया

No comments: