Jun 16, 2023

इश्क में ये भी सीख लिया

इकतरफा इश्क में भी
 बहुत कुछ सीख लेते हैं लोग
किसी के माशूक को चाय की तलब थी 
तो चाय से इश्क कर लिया
किसी को बारिश पसंद थी तो जनाब चातक हो गए 
और ताकते रहे स्वाति नक्षत्र की उस बूंद को 
जो सीपी में मोती बना दे
इंतजार की धूप में तपती मरुभूमि बन गए 
और एक जरा नजर इनायत हुई कि
आषाढ़ के बादल से फट पड़े
और जब आवाज सुनी तो बस पागल ही हो गए 
ये जुनून भी मगर फकत बातों का है
उनको मालूम कहां कोई इतना भी तन्हा है

No comments: