इस तरह कोई जाता है
साथ दिया है साथ निभाते
देर से मिले थे फिर भी पास तो आते
यूं इस तरह से गायब हो जाना
फिर अचानक से आना
और बहुत करीब आ जाना
थाम कर हाथ नए वादे बनाना
और फिर ख्वाबों का टूट जाना
टूटे ख्वाब ही सही हमने मिल कर तो देखा था
जीत कर दिल दुबारा अब दर्द मत दे जाओ
जाना ही है तो कह कर जाओ
बस ऐसे चुपके चुपके मत जाओ
No comments:
Post a Comment