तुम जो ये सुबह सुबह ३ बजे गुड मॉर्निंग की
औपचारिकता करते हो,
अच्छा लगता है!
अपने व्यस्त जीवन मे इंस्टाग्राम की खिड़की और व्हाट्स के रोशनदान से प्यार वाले इमोजी भेजते हो,
बचकाना सही
मगर अच्छा लगता है!
कभी वीडियो काल की जिद करना और कभी फोन पर इजहारे मुहब्बत सुनने की प्रतीक्षा करना
सदियों पुराना सा है
मगर अच्छा लगता है !
और कभी ये कहना कि मै सब ठीक कर सकता हूँ
और कभी दूर होकर भी पास होने की ' फील ' देना
नब्बे के दशक वाला किसी " इलू इलू" के गीत सा है
मगर अच्छा लगता है !
No comments:
Post a Comment