जाने क्यों कविता से ज्यादा खूबसूरत है शायरी
कविता दर्द का बहाव है तड़प है शायरी
कविता प्रेम है अगर अधूरा सा तो इश्क़ की इंतहा है शायरी
कविता अगर मन का गीत है भावनाओं मे पिघलती है
शायरी सपनो की उलझन मे बरसती है
कविता जरूरत सी है मगर शौक है शायरी
जाने क्यों कविता से ज्यादा खूबसूरत है शायरी
No comments:
Post a Comment