kavita se khubsurat hai shayri
जाने क्यों कविता से ज्यादा खूबसूरत है शायरी
कविता दर्द का बहाव है तड़प है शायरी
कविता प्रेम है अगर अधूरा सा तो इश्क़ की इंतहा है शायरी
कविता अगर मन का गीत है भावनाओं मे पिघलती है
शायरी सपनो की उलझन मे बरसती है
कविता जरूरत सी है मगर शौक है शायरी
जाने क्यों कविता से ज्यादा खूबसूरत है शायरी
Comments