kavita se khubsurat hai shayri



जाने क्यों कविता से ज्यादा खूबसूरत है शायरी 
कविता दर्द का बहाव है तड़प है शायरी
कविता प्रेम है  अगर अधूरा सा तो इश्क़ की इंतहा है शायरी
कविता अगर मन का गीत है भावनाओं मे पिघलती है
शायरी सपनो की उलझन मे बरसती है
कविता जरूरत सी है मगर शौक है शायरी
जाने क्यों कविता से ज्यादा खूबसूरत है शायरी

Comments

Popular posts from this blog

अच्छा लगता है !

दिल दिमाग़ और दर्द