जब सवाल पूछे जाएंगे
सामने हों कर भी इतनी दूर बैठे हैं वो
गोया पास आने से ख्याल बिगड़ जाएंगे
मोबाइल में सिर घुसा के रील में डूबे हैं वो
गोया बात करने से कहीं दिल न पिघल जाएंगे
जाने क्यों मेरा हाल फिर भी पूछते हैं वो
अगर नहीं है इश्क तो फिर ये सवाल जरूर पूछे जाएंगे
तुम मेरे कौन हो अब अगर नहीं सब कुछ
किसी दिन अजनबी भी पूछ कर बेहाल कर जाएंगे
Comments