जब शब्द चूक जाते हैं
जब शब्द चूक जाते हैं
खामोशी बहुत शोर करने लगती है
फिर भी आप खामोश रहना चाहते हैं
एक मैसेज से किसी के दिल में ख्याल न जाए
कि आपको उसका खयाल आया है
लिख कर मिटा देते हैं वही एक बात आप बार बार
कि गलती से तुम्हारा नाम आ गया लब पे
मोबाइल की स्क्रीन पर टपक गई होंगी वो बातें
जो कहे बिना चलता रहेगा हमारे बीच
भारत पाकिस्तान का मैच
अच्छा है व्हाट्स ऐप ने अब डिलीट ऑप्शन दे दिया हैं
गोया जिंदगी की सारी गलतियां सुधारी जा सकतीं
Comments