ab ye mat kaho tum

अब ये मैं हूं ना कहना बंद कर दो तुम
ये कंधे पर हाथ रखना ओर भरोसा देना,
वो भीड़ में धक्के से बचाने के लिए आगे खड़े हो जाना
सड़क पार करते वक्त हाथ पकड़ लेना
छोड़ दो तुम
ये गाड़ी की सर्विसिंग में करवा लूंगा,
सायकिल मैं संभाले लूंगा,
पंखे साफ कर लूंगा, बेड खिसका दूंगा
ये सब बकवास बंद करो
ये मत कहो कि तुम अब भी खड़े रहोगे मेरे साथ 
मुझे खुद से वापस मुड़ कर देखना है
अपने रस्ते, अपनी जिंदगी अपने नक्शे कदम
सही सुरक्षित और सम्हाल कर हर कदम खुद से रखने हैं
तुम्हारी इस जिद का कोई औचित्य नहीं 
क्योंकि तुम्हे स्वतंत्रता अच्छी लगती है स्वतंत्र औरत नहीं।
अब ये मैं हूं ना कहना बंद कर दो तुम

Comments

Popular posts from this blog

अच्छा लगता है !

दिल दिमाग़ और दर्द