usko bhi vida kahna nahi aata
कोई अलग नहीं था उसका पूछना
मै आ जाऊ
और फिर हां कहने पर
अपनी व्यस्तता दिखाना
ओर कहना फुर्सत तो नहीं पर आके निकल जाऊंगा...
जैसे उसके आने तक पृथ्वी घूमना बंद कर देगी
हवाएं अपना रुख मोड लेंगी और
मेरी जिंदगी
जिसे मैने गलती से फिर से सम्हालने की
कोशिश कर ली हो
फिर से एक आहट पर सुनामी बन जाएगी
Comments