Posts

Showing posts from February, 2025

जब आखिरी बार हमारी मुलाकात होगी

मुझे मालूम है एक ओर बार मुलाकात होगी तुमसे हालांकि ये भी मालूम है ये आखिरी बार होगा ये बार बार टाली गई मुलाकात है  क्यूंकि अबतक मैं आखिरी शब्द जोड़ नहीं पाई हर बार तुम्हारे चले जाने को मैने फिर से टाल दिया  हर बार तुम्हारे दूर जाने को अपनी ही गलती मान ली हर बार तुम्हारे नाराजगी में खुद को शरारतें करते देख लिया चाय में अदरक ज्यादा , चीनी ज्यादा है,  शायद ज्यादा उबाल दिया होगा मैने शायद मेरा चुप रहना उसे पसंद नहीं आया पिछली बार उसे  ओह अबकी बार मेरा बीच में बोलना गलत हो गया तो अबकी बार क्या करना है मुझे नहीं पता मुझे बोलना है या चुप रह जाना है ये नहीं पता टूट कर रो देना है या तुम्हारे गले लग कर रो देना है नहीं पता कि तुम्हारे सामने सख्त बनकर तुम्हारे जाने के बाद बिखरना है नहीं पता  पर ये आखिरी बार होगा बस अब सिर्फ ये पता है  अब हमारे तुम्हारे बीच सिर्फ शिकायतें हैं शायद  मुहब्बत अब भी दबी होगी कहीं इन्हीं शिकायतों के बीच चाय साथ पीने की खत्म होती ख्वाहिशों के बीच उसे अब सुलगते छोड़ देना ठीक नहीं होगा शायद जाते जाते तुम उस राख को मसल कर जाना जो बार बार बच...

इनसे बचने की जरूरत है

अब थोड़ा थोड़ा हम भी पहचानने लगे हैं चीजों को, लोगों को ओर कीड़ों मकोड़ों को परजीवियों को, उपभोक्तावादियों कौन ओर अवसरवादियों को अब हम भी समझने लगे हैं आक्षेप जिनका लक्ष्य सिर्फ किसी को भी लग जाना होता है निंदा जो  यूनिवर्सल होते होते कब निजी हो जाती हैं ओर सुझाव जो शुरू से ही जजमेंटल होते हैं  पर कहा जाता है हमने तो अपना समझ कर कहा था  रक्तबीज की तरह फैलते ये साए  हमेशा लिपटे रहते हैं हमारे आसपास  पड़ोस, कार्यालय ओर सड़क पर आते जाते लोगों के बीच ओर मौका पाते ही दबोच लेते हैं आपके  स्वतंत्र स्वर, वस्त्र, खान पान ओर विचारों को क्षीण कर देतें है आपके उत्साह, आंदोलन ओर हर आवाज को जो थोड़ा उनके लीक से अलग हटकर  ओर आप उस बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं  जिसका नाम है "लोग क्या कहेंगे" बस टीकाकरण के साथ साथ अब इन सबसे बचने की जरूरत है

बात तो अब भी कर लेते हैं हम

बात अब भी करता है वो फूलों ओर शायरी की नहीं हर बात में झलकती है उच्च्छवास ओर अफसोस जैसे मेरे होने का ग़म हो उसे फिर भी बात करता है फिर बातों में सिर्फ मेरा मजाक उड़ाता है मेरे जीने के ढंग पर चलने, रहने ओर सोने ओर सपनो पर जैसे उसने तय कर लिया हो बिना मेरी बुराई किए उसकी जिंदगी का एक भी क्षण पूर्ण नहीं हो रहा हो बात अब भी करता है वो हमसे  खयाल अब भी उसे ओर इस बात का ग़म भी कि ख्याल क्यों है उसको जितने जतन से खुद से दूर किया उसने  अफसोस इस बात का फिर भी है  क्यों कोई ओर पास है इसके अब हमारे बीच शब्दों की तलवारबाजी होती हैं पैंतरे बदले जाते हैं हर वक्त कभी इस बात को लेकर कभी उस बात का बहाना बनाकर  अब भी मिलते हैं हम फीकी चाय की कड़वाहट से बेस्वाद बदमजा करेले की सब्जी चबाते हुए  जैसे बहुत अफसोस हो उसे की हम उससे मिले बिना क्यों नहीं रह सकते  ओर फिर दुबारा अफसोस हो कि उसके बिना सांस  ही क्यों ले रहे हम

Kuch Bakaiti ham bhi kar lete hain

Image
बहुत दिनों से बहुत शराफत में बतिया रहे थे हम इंस्टाग्राम पर जहां पर बाक़ी सब लोग शराफत छोड़ के आते हैं। गिव मी अ ब्रेक यार। आखिर औरत हूं शरीफ घर की लड़की। नौकरी करती हूं लेकिन ये कैसे भूल जाऊ कि बिहारी हूं। बिहारी एक हद तक ही चुप रह सकता है। ओर जब बिहारी बोलता है तो छोड़ता है लेकिन बिहारन....भैया बिहारन सीधे दागती हाईनेस की चमड़ी रह जाए ओर तुम्हारी हड्डी झुलस जाए। ब्लॉग ब्लॉग खेलते खेलते थोड़ा ऑब्सोलेट फील हो रहा था तो मैने सोचा मिलेनियम वाले तो ऐसे भी बीच के हैं थोड़ा ये भी कर लेते हैं और थोड़ा इंस्टाग्राम पर आके मॉडर्न भी बन जाते हैं। तो चले आए इंस्टाग्राम पर। चैंप दी अपनी ब्लॉग वाली कविताएं एक के बाद एक। अब ये मीडियम थोड़ा ज्यादा इंटरेस्टिंग है विजुअल्स ओर इंटरैक्टिव होने के कारण। मतलब कि हमको ब्लॉग की आदत लगी थी पर netflix की नहीं क्योंकि netflix में हम सिर्फ मूक दर्शक हैं चुपचाप देखते रहो। बल्कि मुझे जब नींद नहीं आती तो मैं netflix देखती हूं अब इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि सिनेमा बोरिंग हैं। हमारी जुबान जितनी बड़ी है उससे बड़े हैं हाथ तो जहां पर आपका मंतव्य भी दिख रहा हो वहां मन...

इश्क का मोल

जाओ दुनिया में ओर भी जगह है तुम्हारे लिए जहां मोल ज्यादा लग जाए तुम्हारे प्यार का इन रास्तों में सिर्फ रुख सूखा इश्क मिलेगा हमें मालूम है उससे तुम्हारा काम अब नहीं चलता @gunjanpriya.blogspot.com

अब कविताओं पर भी नजर हैं उन लोगों की

अब कविताओं पर भी नजर हैं उन लोगों की जिन्होंने बेड़ियां डाली पैरों में पायल ओर बिछुए बना कर जंजीर जकड़े हाथों में चूड़ियां पहना कर सपनों को सेंसर किया भर भर कर सिंदूर, घूंघट ओर नकाब डाल कर लक्ष्मणरेखाएं खींच दीं दिन ओर रात के हिसाब के साथ अब कविताओं पर भी नजर है उनकी वो तौलते हैं तुम्हारी हर बात को  बिना किसी उलझन के जड़ देते हैं अपने बनाए हुए टैग तुम मुस्करा भर दो तो शक की निगाह से देखेंगे  तुम रो दो तो लाचारगी बता कर हंस लेंगे  तुम्हारी खामोशी को भी एक इल्जाम बताएंगे  मगर तुम्हारे शब्दों से डरते हैं वे क्यूंकि शब्द बेबाक हैं उनमें घूंघट नहीं शब्द नग्न सत्य है वे उन पर पर्दा डाल नहीं सकते शब्दों से टूटता है वो सारा छद्म ओर तिलस्म  जिसके सहारे राज करते आए हैं वे सदियों से  इसलिए अब कविताओं पर नजर है उनकी कि उन्हें रोक कर वो कायम रख सकें  परंपरागत पितृसत्ता ओर उसके थरथराते आडंबर

दुनियावी ओर हिसाब इश्क

Image
अब हमारा इश्क गुलाबी नहीं  किताबी नहीं ओर इन्कलाबी भी नहीं अब वो हमें गालिब ओर फैज के शेर नहीं सुनाता  अब ये दुनियावी ओर हिसाब बातें हमारे बीच होती हैं ओर नाराज़गी इस बात की कि उसकी अम्मा की जेठानी की बेटी के ब्याह का किस्सा मैं नहीं सुन रही  ओर हमारा ढीठपन देखो कि अब भी शायरी की बातें करते हैं

फ्रेश है क्या

तुम्हारे बिस्तर की सिलवटें तकिए पर तुम्हारी बाहों के दवाब का निशान जूते पहनते वक्त जरा सी टेढ़ी की हुई कुर्सी हाथ पोछकर ऐसे ही छोड़ दिया तौलिया ओर जाते जाते छोड़ी जूठे कप में वो थोड़ी सी चाय....   शायद कई दिनों तक यूँही पड़े रहेंगे  जानबूझ कर अनछुई, बिना धुली  आते जाते ड्राइंग रूम तक हम उन्हें देखेंगे जैसे तुम अभी अभी गए हो शायद दिनों, हफ्तों ओर महीनों तक.... जब तक तुम्हारे दुबारा आने से पहले वो बदल न दिए जाएं फिर भी जब भी आते हो पूछते हो फ्रेश है क्या ...???

जब सवाल पूछे जाएंगे

सामने हों कर भी इतनी दूर बैठे हैं वो  गोया पास आने से ख्याल बिगड़ जाएंगे  मोबाइल में सिर घुसा के रील में डूबे हैं वो गोया बात करने से कहीं दिल न पिघल जाएंगे  जाने क्यों मेरा हाल फिर भी पूछते हैं वो  अगर नहीं है इश्क तो फिर ये सवाल जरूर पूछे जाएंगे तुम मेरे कौन हो अब अगर नहीं सब कुछ  किसी दिन अजनबी भी पूछ कर बेहाल कर जाएंगे   

बालकनी का सूरज

Image
खिड़कियों से मेरे सूरज कभी मुस्कराया नहीं  दिल में उदासी की धुंध  सी छाई है सुबह से ये दरवाजे बालकनी के बंद हैं अरसे से मुंडेर पर अब तक कबूतर कोई आया नहीं gunjanpriya@blogspot.com

मुझे अब संपूर्ण विराम की जरूरत है....

https://youtube.com/shorts/2OKQdkEH8q0?si=pjhgoyxJCfU2ovFE ऊब चुकी हूं धीरे धीरे खोखली हंसी अजनबियों की भीड़ में ओढ़ते हुए, किसी की दुष्टता सिर्फ इसलिए नजरअंदाज करते हुए  कि वक्त हर किसी का जवाब होता है ऊब चुकी हूं रेंगते कीड़ों की तरह लालची निगाहों से जो साड़ियों में लिपटे वजूद आंखों से नोच देना चाहते हैं सही ओर गलत के घृणित अंतर अब इस तरह तार तार हैं  किसी को कुछ भी नहीं कह सकते हर बात पर सिर्फ भावनाएं जब्त की जा सकती हैं ऊब चुकी हूं  उधार के शब्दों  ओर पड़ोसियों की अतिशय सदाशयता से बच बच निकलते ओर बिखरे बिखरे आधे अधूरे टूटे टुकड़ों में व्यक्त रिश्तों से  ओर चाशनी में लिपटे व्यंग्योक्तियों से   मुझे अब संपूर्ण विराम की जरूरत है....

कामगारों की बस्ती

ये बस्ती है कामगारों की जुबान चलती हैं मशीन से ज्यादा  कतर कतर कतर कतर और फिर कुछ खटर खटर भी  बॉस की चुगली बड़े बॉस से फिर उसकी चुगली उससे भी बड़े बॉस से आत्म संतुष्टि सिर्फ इसी में है कि हर बॉस के ऊपर कोई ओर है ये बस्ती कामगारों की नहीं मिलता कोई अतिरिक्त वेतन, नई हैं इनसेंटिव्स, पदोन्नति या प्रेरणादायक सम्मान कोई इन कामगारों का क्या है ये डिजर्व ही नहीं करते होंगे कुछ भी अरे ये तो जड़ विभाग हैं इन्हें बस काम दो ओर काम ताकि इनकी जुबान कम चले जब चलें तो इनकी नजर नीची हो ये बस्ती कामगारों की कुचल दो इनके अरमानों को विरोध करने की हिम्मत न बचे लड़ाओ इन्हें बटेर ओर तीतर की तरह  आखिर बोरियत दूर करने के लिए कुछ तो होना चाहिए लगाओ इनकी ड्यूटी रात के १२ बजे सुबह के चार बजे ओर शनिवार ओर इतवार को भी। पता तो चले इन्हें भी आखिर इतनी बड़ी संस्था में कम करने का सौभाग्य मिला है थोड़ा ओर मजा लेते हैं उन नियोजित ओर गैर नियोजितों को भी तुगलकी फरमान देकर इनकी निजी जिंदगी पहले ही कोई औचित्य नहीं रखती न उनका स्वास्थ्य न उनकी मुसीबतें न उनका वेतन न ही अस्तित्व हमारे कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी में...

आंसुओं के रंग

उसने मुझे इतना रुलाया इतना रुलाया  कि आंसू भी अपना रंग भूल गए अब वो कहता है जिंदगी में ऐसे ही कई रंग होते हैं मुझे तो सिर्फ बदरंग नज़र आता है वो 

दिल के दाग दिखाए क्यों

Image
dil ke daag dikhaye kyu दिल के दाग दिखाए क्यों ग़म के नग़्मे सुनाए क्यों सुनेगी दुनिया हंस हंस के तुम पर फिर कहेंगे चलो जाओ वापस तुम आए क्यों राह मुहब्बत की कब जमाने में आसान थी हमसे पूछे बिना यूं आजमाए क्यों  बात पूछेंगे भी तंज देते हुए इश्क में उन दिनों बहोत इतराए क्यों दिल के दाग दिखाए क्यों  ग़म के नग़्मे सुनाए क्यों

एक ओर चाय बेस्वाद थी

Image
इस बार  चाय बेस्वाद थी वो चाय के साथ यादों के आसंग बनाने नहीं आया था न बेगम अख्तर के गाने सुनने थे बगल ने बैठ कर  न गाड़ी सही से चलाने की नसीहत देनी थी इस बार वो उन वादों को फिर से दोहराने नहीं आया था जिनकी फेहरिस्त मैने जुबान पर रट हजारों ख्वाहिशें पाली थीं  इस बार वो बहुत चौकन्ना आया था  हालांकि अभी भी ये बात जनवरी के धुएं भरे कोहरे में छुपी सी है कि आखिर वो क्यों आया था हम दो शुतुरमुर्ग अपनी अपनी खाल में खुद को छुपाए रहे रेत में सिर घुसा कर इस बार हमारे बीच विचारों की जटिलताएं बहुत गहरी दूरियां बन गई थीं इस बार हमने साथ चाय भी नहीं पी  ओर आखिरी चाय जो उसके जाने के बाद  उस जूठी कप में मैने पी उसमें कोई स्वाद नहीं था ....